तकिया में रोज़ा इफ्तार पार्टी का आयोजन

 

परवरदिगार से अमन- चैन और खुशहाली की मांगी दुआए

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता

दौसा।उपखंड लालसोट में कोथून रोड स्थित इश्क अली शाह के तकिया में रोज़ा इफ्तार प्रोग्राम रखा गया जिसमें हाफिज लुकमान एवं पुर्व चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने शरीक होकर परवरदिगार से राजनीति से परे हटकर आपसी सौहार्द ,अमन चैन और खुशहाली की दुआए मांगी।
रोजा इफ्तार पार्टी में हरकेश शाहपुरा, दिनेश मिश्र, कपिल पुरोहित, दिपक पुरोहित, जगदीश प्रसाद राडा ,रामविलास खेमावास, पुर्व पार्षद सिराज मोहम्मद, अब्दुल अजीज हाफिज, रब्बानी ख़ान सहित अन्य मौजूद रहे।