लालसोट विधायक ने मंडावरी में व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना में व्यापारी के घर मुलाकात कर ली जानकारी

 

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता

दौसा।उपखंड के मंडावरी में व्यापारी से हुई लूट के मामले में लालसोट विधायक रामविलास मीणा ने पीड़ित व्यापारी के घर जाकर मुलाकात कर मामले की पूरी जानकारी ली।
इस अवसर पर विधायक ने पीड़ित को सांत्वना देते हुए कहा कि लूट की घटना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ हमारी सरकार प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।