लालसोट: पुलिस थाना मण्डावरी, डीएसटी टीम दौसा की बडी कार्यवाही
कृषि मण्डी मण्डावरी के पास हुई लूट की वारदात का 3 घण्टे मे पर्दाफाश कर 4 मुलजिमो को किया गिरफ्तार
Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता
दौसा।उपखंड लालसोट के मंडावरी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को दिन दहाडे थार गाडी से मोटरसाईकिल सवार व्यापारी के टक्कर मारकर 5 लाख रुपये की लूट का खुलासा करते हुए लूट में शामिल 4 मुलजिमो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।
लालसोट मंडावरी थाना अधिकारी घासीराम ने बताया कि व्यापारी से लूट की वारदात मे प्रयुक्त वाहन थार गाडी नम्बर RJ 25 CB 4273 को जप्त कर मुलजिमो के कब्जे से लूट के 4,46,500/- रुपये बरामद किये । प्रकरण मे गहन अनुसंधान जारी है।
पुलिस ने मनसुख पुत्र रामस्वरुप मीना उम्र 22 साल निवासी पट्टी खुर्द,आशाराम पुत्र बृजमोहन मीना उम्र 21 साल निवासी पट्टी खुर्द बामनवास, मनोज कुमार पुत्र मदन मोहन मीना उम्र 20 साल निवासी पट्टी खुर्द,गौरव कुमार पुत्र रिद्धीचन्द मीना उम्र 22 साल निवासी बरदाला पुलिस थाना नादौती जिला सवाईमाधोपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा गठित टीम में थाना अधिकारी घासीराम उ०नि० के साथ रविन्द्र सिंह उ०नि० सदर दौसा,प्रेमनारायण प्रभारी साईबर सैल ,प्रदीप कुमार हैड कानि., लोकेश कुमार हैड कानि,विश्राम सिंह हैड कानि,रघुवीर प्रसाद हैड कानि,अजय परेवा हैड का,विजय कुमार ,घनश्याम कानि. ,बालकेश कानि. ,राजेन्द्र कुमार कानि. , विशम्मर दयाल,राकेश चालक कानि.,महेन्द्र कुमार कानि,राजेन्द्र कुमार कानि. की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने बुधवार को प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी।
