महावीर और हमारा आज: एक वैचारिक यात्रा

Voice of Pratapgarh News ✍️

जयपुर । राजस्थान जैन सभा जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं के लिए “महावीर और हमारा आज” विषय पर जैन संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जयपुर के 50 से अधिक दिगंबर जैन मंदिरों से लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया, जो भगवान महावीर के सिद्धांतों को आधुनिक परिप्रेक्ष्य में समझने और प्रस्तुत करने का एक अनूठा प्रयास है।

चार चरणों में आयोजित इस प्रतियोगिता में पहला चरण मंदिर स्तरीय, दूसरा क्वार्टर फाइनल, तीसरा सेमीफाइनल और अंतिम चरण फाइनल होगा। प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में विजेताओं को प्रथम स्थान हेतु ₹21,000, द्वितीय स्थान हेतु ₹15,000 एवं तृतीय स्थान हेतु ₹11,000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

इस क्रम में मानसरोवर क्षेत्रीय संयोजक जिनेश कुमार जैन ने बताया कि 24 मार्च को नवनिर्मित श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, हीरा पथ एवं 25 मार्च को वरुण पथ, मीरा मार्ग, थड़ी मार्केट, राधा विहार, मांग्यावास, केसर चौराहा एवं राधा निकुंज दिगंबर जैन मंदिरों में यह प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रत्येक मंदिर से तीन-तीन विजेता चयनित होकर क्वार्टर फाइनल में पहुँचे हैं।

इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भगवान महावीर के सिद्धांतों से जोड़ना और उन्हें अपने विचारों को प्रभावी ढंग से व्यक्त करने के लिए मंच प्रदान करना है।