राजस्थान स्थापना दिवस सप्ताह अन्तर्गत जिला स्तरीय महिला सम्मेलन आयोजित

Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार

चित्तौड़गढ़। राजस्थान स्थापना दिवस सप्ताह के अन्तर्गत मंगलवार 25 मार्च 2025 को महिला सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग, चित्तौड़गढ़ के सहयोग से इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में किया गया। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राकेश कुमार तंवर ने अतिथियो का स्वागत किया एवं कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा V.C. के माध्यम से जिलों से संवाद किया गया।

कार्यक्रम अन्तर्गत संभागीय आयुक्त एंव जिला कलक्टर महोदय द्वारा महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा लाडो प्रोत्साहन योजना, राजीविका से महिला समूहों को सी. आई.एफ., स्कूल शिक्षा विभाग से मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना के 5-5 लाभार्थियों को डमी चैक वितरण एंव ऊर्जा विभाग से प्रधानमंत्री सुर्य घर मुफ्त बिजली योजना के 5 महिला लाभार्थियों को इंडेक्शन कुक टाप का वितरण किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज शिक्षा विभाग से कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लाभार्थियों द्वारा अपना अनुभव साझा किये गये। कार्यक्रम का संयोजन, आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग ने किया। कार्यक्रम में सभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवल रमानी, जिला कलक्टर आलोक रंजन, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित एवं अन्य अतिथिगण, बाल विकास परियोजना अधिकारी  रूचि भुकल, दीलीप सिंह राठौड़, जिला समन्वयक  समता भटनागर एंव विभागीय स्टॉफ सहित लगभग 850 आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं साथिने उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन पूर्णिमा मेहता द्वारा किया गया।