Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
चितौड़गढ़। जिले मे छात्रावास जमीन आवंटन की मांग को लेकर चंद्रवंशी कहार भोई समाज के जिला पदाधिकारियो ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को ज्ञापन सौंपाकर बताया की चंद्रवंशी कहार भोई समाज के चितौडगड जिले मे लगभग 15 हजार से ज्यादा जन संख्या निवास करती है समाज के लोग खेती ओर मजदूरी अपना जीवन यापन करते इसलिए समाज मे के बच्चो को उचित शिक्षा नही मिल पा रही है और समाज के शिक्षा वे अन्य गतिविधियो मे पिछडता जा रहा है मांग सोपकर बताया की चन्द्रवंशी कहार भोई समाज की छात्रावास की पत्रावली नगर परिषद चितौडगड से dlb जयपुर मे भेज दी गई है dlb से फाईल स्वीकृत कर छात्रावास निर्माण मे राज्य सरकार की ओर से सहयोग प्रदान करावे। इस अवसर पर चन्द्रवंशी कहार भोई समाज के पुर्व जिला अध्यक्ष रतन लाल भोई पार्षद बाल किशनभोई पार्षद रेशमा कहार गिलुंड के पुर्व संरपच हेमराज भोई घीसू लाल घोंसुडा गणेश भोई गोपाल भोई सेकडो की संख्या मे चंद्रवंशी कहार भोई समाज के समाज बंधु उपस्थित रहे।
