कवि कृष्ण कुमार सैनी को मिला साहित्य सारथी सम्मान

 

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता

दिनेश तूफानी और सलमान सिकंदराबादी को भी मिला सम्मान

दौसा। मथुरा में सारथी परिवार द्वारा आयोजित काव्य महोत्सव में साहित्यिक योगदान के फलस्वरूप शहर की मारुति कॉलोनी निवासी कवि कृष्ण कुमार सैनी को “सारथी साहित्य सम्मान” से सम्मानित किया गया। वर्तमान में राष्ट्रीय कवि चौपाल के राष्ट्रीय प्रचारक एवं जिलाध्यक्ष के साथ विभिन्न साहित्यिक एवं सामाजिक संगठनों में अनेक पदों पर रहकर कार्य कर रहे हैं। सैनी को इससे पूर्व भी विश्व रत्न सम्मान सहित सैकड़ों सम्मान एवं पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। साथ ही कवि दिनेश तूफानी एवं सलमान सिकंदराबादी को भी सम्मानित किया गया । सम्मान मिलने पर राष्ट्रीय कवि चौपाल, आजाद कलम मंच, देवगिरी साहित्य एवं शोध संस्था, श्री सुर संगम संस्थान, कला सुर संगीत, गाता रहे मेरा दिल, बेजुबान सेवा टीम, श्रीराम पशु पक्षी गौ सेवा संस्थान, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, महात्मा ज्योतिबा फुले संस्था, भागीरथ फूले सेना सेवा समिति, दौसा रसोई, श्रीयोग वेदांत सेवा समिति आदि के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बधाई प्रेषित की।