थाने में सीएलजी की बैठक आयोजित त्यौहारों को शांति से बनाने पर हुई चर्चा

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता

दौसा। लालसोट थाने पर एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों, शांति समिति ,व्यापार मंडल एवं शहर रक्षकों की बैठक हुई जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए चर्चा करते हुए सीएलजी सदस्यों व लोगों से सुझाव लिए । इसके अलावा गणगौर,ईद, हेला ख्याल दंगल, रामनवमी त्यौहार को शांति एवं भाईचारा से मनाने की बात को लेकर चर्चाएं की गई।
लालसोट थाना अधिकारी किशन मीणा ने क्षेत्र को महिला उत्पीड़न एवं अपराध मुक्त कराने के लिए लोगों से सहयोग करने का अनुरोध किया। वही क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए क्षेत्र की समस्याओं से भी रूबरू हुए। इस अवसर पर थाना अधिकारी ने असामाजिक तत्वों की पुलिस को सूचना देने पर जोर दिया। इस अवसर पर बनवारी व्यास, लक्ष्मण सिंह, देवादास स्वामी, सोनपाल मरमिट,चंद्रशेखर सोनी, सिराज मोहम्मद, हाफी अजीज, त्रिलोक शर्मा, जगदीश बेरवा, राम मनोहर, श्याम लाल बेरवा, इरफान खान, दीपक सेन, सूरज सैनी ,जगदीश सैनी, दिलखुश मीणा, भागचंद गुर्जर, विनोद गुप्ता एडवोकेट, रोहित पंसारी ,रामकन्या मिर्जापुरा, सुषमा चौधरी, मंजू शर्मा, रेखा सेन, ललिता जायसवाल, रजनी गुप्ता एडवोकेट सहित थाना स्टाफ मौजूद रहे।