श्रीराष्ट्रीय परशुराम सेना संघ लालसोट ने प्रधानमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता

दौसा। कुरुक्षेत्र में 1008 कुड़िया महायज्ञ के दौरान ब्राह्मणों पर हुए हमले की निंदा एवं ब्राह्मणों की सुरक्षा हेतु “ब्राह्मण संरक्षण अधिनियम” लाने की माँग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी लालसोट को ज्ञापन दिया।
श्री राष्ट्रीय परशुराम सेवा संघ द्वारा निम्न मांगे रखी

1. 1008 कुड़िया महायज्ञ गोलीकांड की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच करवाई जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।2. इस हमले में घायल ब्राह्मणों को उचित चिकित्सा सहायता व आर्थिक मुआवजा दिया जाए।3. ब्राह्मणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष “ब्राह्मण संरक्षण अधिनियम” ब्राह्मण एक्ट लागू किया जाए, ताकि समाज के इस वर्ग को सुनियोजित हमलों से बचाया जा सके।4. भविष्य में किसी भी धार्मिक या सांस्कृतिक आयोजन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएँ ताकि इस तरह की घटनाएँ न हों।5. ब्राह्मणों के खिलाफ हो रहे दुर्भावनापूर्ण कृत्यों, हिंसा एवं भेदभाव को रोकने के लिए सरकार ठोस नीति बनाए। यदि हमारी माँगों पर शीघ्र उचित संज्ञान नहीं लिया गया, तो परशुराम सेना देशव्यापी आंदोलन करने को बाध्य होगी। हम आपसे न्याय की अपेक्षा रखते हैं और आशा करते हैं कि सरकार शीघ्र ही इस विषय पर उचित निर्णय लेंगे ।इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष पवन शर्मा बिचपुरी, अश्वनी शर्मा नगर प्रभारी, नवीन शर्मा सुकार नगर अध्यक्ष, अमन राजपूर्ण नगर प्रवक्ता, लोकेश जींद , नवीन पांखला,
, हनुमान शर्मा, मुकेश पुरोहित, अवधेश शर्मा, राहुल गौतम नगर मंत्री उपस्थित रहे |