स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली का हुआ आगाज

स्काउट गाइड का लगा मेला

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार

दौसा।दौसा में आयोजित होने जा रही जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली का उद्घाटन समारोह भारत स्काउट गाइड जिला प्रशिक्षण केंद्र दौसा पर हुआ आगाज ।
कार्यक्रम में विधायक डीसी बैरवा, एडीएम मनमोहन मीना, पुलिस उप अधीक्षक रवि शर्मा, बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ पीड़ी शर्मा, नगर परिषद सभापति कल्पना जैमन,स्काउट जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा,रतन डगायच मंचसीन रहे ।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के 75वें वर्ष में बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ पीड़ी शर्मा ने स्काउट गाइड के सर्वांगीण विकास की बात कही । कम संसाधन में जीवन यापन
सीओ स्काउट प्रदीप सिंह ने बताया की 5दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता रैली में 5 विधानसभा क्षेत्रवार आयोजित स्थानीय संघों लालसोट,महवा, सिकराय,बांदीकुई, दौसा के 800 स्काउट गाइड भाग ले रहे है ।
जिला रैली संचालक श्रीकांत शर्मा ने बताया की जिला रैली पूर्णतया आवासीय होगी, जिसमें बच्चे ट्रेनिंग सेंटर पर ही रहेंगे, सुबह 5बजे से ही जागरण के साथ रैली प्रारंभ होकर रात्रि 10 बजे तक निरंतर विभिन्न कार्यक्रम हों रहे है। बौद्धिक, मानसिक और शारीरिक गतिविधियों के साथ जलवायु परिवर्तन और एसडीजी के कार्यक्रम हों रहे है ।उद्घाटन समारोह में कच्छी घोड़ी, राष्ट्रीय एकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस दौरान सचिव बांदीकुई गोवर्धन गुप्ता, सचिव दौसा ओमप्रकाश शर्मा, सचिव गीजगढ़ गोविंद नारायण शर्मा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त रामवतार शर्मा,सहायक एलटी कुलदीप शर्मा, गाइड कमिश्नर चेतना बंशीवाल उपस्थित रहे ।