नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक चौधरी ने लालसोट व्यापार महासंघ की कार्यकारिणी का किया विस्तार
संरक्षक, उपाध्यक्ष ,कोषाध्यक्ष, मंत्री और महामंत्री निर्वाचित
Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता
दौसा। लालसोट उपखंड के चंद्रेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में गुरुवार को लालसोट व्यापार महासंघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक चौधरी की नेत्तृत्व में महासंघ की कार्यकारणी का विस्तार करने के लिए एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें महासंघ के पदो का विस्तार करते हुए संरक्षक, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री एवं महामंत्री के पदों पर मनोनित किये गये।जिनमें पांच उपाध्यक्ष पद पर गिर्राज मीणा, नरेश गौतम, जीतू बडाया, शिखर जैन , बृजमोहन सैनी को व कोषाध्यक्ष पद पर विनोद गोयल को मनोनीत किया वही महामंत्री पद पर मुकेश शर्मा एवं मंत्री पद पर कपिल पुरोहित व अरविंद आर्य को मनोनीत किया साथ ही ग्यारह संरक्षक पद पर पुरुषोत्तम जोशी, राम कल्याण उपाध्याय, राजेंद्र गर्ग, बृजमोहन सैनी, मनमोहन शर्मा,मदन आकड , मोहन सोनी, मोहन सोखिया, राधाकिसन लपटी वाले,भगवान जोशी, अतुल बेनाडा सहित अनेक लोगों को मनोनीत किया। इस दौरान सभी नवनियुक्त पदाधिकारीगण को माला एवं साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया ।
इस दौरान व्यापार महासंघ के अध्यक्ष दीपक चौधरी द्वारा व्यापार महासघ के पदाधिकारीओ के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई। इस दौरान अनेक व्यापारी गण भी मौजूद रहे।
