Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता
दौसा। जनसहयोग सेवा समिति और एक कदम मानवता ग्रुप की पहल है कि किसी जरूरतमंद को ब्लड उपलब्ध करना ।
करीबन कई हजार यूनिट ब्लड जरूरतमंद लोगों को दे चुके
ललित कुमार गुढ़लिया करीब 20 किलोमीटर दूर से आकर एक अनजान मरीज़ के लिए डोनेशन किया और आगे भी करता रहेगा अब तक 10,11 बार डोनेशन कर चुका। ब्लड के साथ साथ घायल बेजुबानों का भी नि स्वार्थ गौ सेवा टीम गुड़लिया कोलवा टिम व राही गो सेवा टीम राजस्थान ग्रुप में रहकर बेजुबानों का निःशुल्क इलाज़ करते हैं
भरत शास्त्री, अजय घूमना, सुखदेव , मनीष,
ललित कुमार गुढ़लिया मौजूद रहे।
