स्नेह मिलन एवं दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता

दौसा।भारत विकास परिषद् शाखा लालसोट द्वारा स्नेह मिलन एवं दायित्व ग्रहण समारोह लाड़ पैलेस, गौरव पथ में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं वंदे मातरम् गीत से हुआ।
वित्त सचिव प्रमोद अग्रवाल ने वर्ष 2023 -24 का लेखा जोखा प्रस्तुत किया । सचिव लोकेंद्र जैन ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
प्रांतीय महासचिव हेमंत गर्ग एवं प्रांतीय वित्त सचिव विष्णु कुमार माथुर द्वारा नव निर्वाचित पदाधिकारीगण जिसमें अध्यक्ष अमित बडाया, उपाध्यक्ष राजेंद्र भींवाल, सचिव धर्मचंद गुप्ता, संयुक्त सचिव नीरज शर्मा, वित्त सचिव आशीष सेठी, सहायक वित्त सचिव दीपक अग्रवाल, महिला प्रमुख अंजू अग्रवाल, महिला सह प्रमुख श्वेता जैन, महिला समन्वयक नीतू माठा को दायित्व ग्रहण की शपथ दिलवाई गई। अध्यक्ष द्वारा अपनी नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। साथ ही विभिन्न प्रकल्प प्रभारियों एवं नवीन कार्यकारिणी को दायित्व की शपथ दिलवाई गई। सुभाष भींवाल, सत्यनारायण डांस, उमेश कमल गौड़, सुनील शर्मा, धर्मेश मीणा को सपत्निक नए सदस्यों के रूप में शपथ ग्रहण करवाया गया। पूर्व अध्यक्ष सीपी कुशवाहा एवं पूर्व सचिव लोकेंद्र जैन ने धन्यवाद भाषण में नवीन पदाधिकारीगण एवं कार्यकारिणी को शुभकामना प्रेषित करते हुए पुरानी कार्यकारिणी व परिषद् के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी ने उनके कार्यकाल में पूर्ण समन्वय व सहयोग से विभिन्न सेवा प्रकल्पों को पूर्ण किया और कहा कि आगे भी इसी तरह नवीन पदाधिकारी गण एवं कार्यकारिणी इसी तरह मिल जुलकर कार्य करेगी।
प्रांतीय महासचिव ने अपने उद्बोधन में भारत विकास परिषद् के गठन पर प्रकाश डाला एवं इसके उद्देश्यों संपर्क, सहयोग,संस्कार ,सेवा एवं समर्पण के माध्यम से विभिन्न सेवा प्रकल्पों को कैसे पूर्ण किया जावे, इसको विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से समझाया। प्रांतीय वित्त सचिव विष्णु कुमार माथुर ने भी परिषद् के विस्तार हेतु तरीके सुझाए एवं विस्तार के फायदे गिनवाते हुए अपने विचार प्रकट किये।
अंत में अध्यक्ष अमित बडाया द्वारा सभी पदाधिकारीगण एवं पधारे हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया गया।
अतिथिगण द्वारा स्टिकर का विमोचन किया गया ।

प्रतियोगिता हुई आयोजित

सचिव धर्मचंद गुप्ता ने भारत को जानो प्रकल्प के तहत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया ।
बालिका कृति सेठी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकल्प के तहत् एक कविता प्रस्तुत की जिसकी सभी ने बहुत सराहना की।
राष्ट्रगान के पश्चात मधुर भोज का आयोजन किया गया।
मंच संचालन जटाशंकर शर्मा एवं विकास कुमार माठा ने किया।
कार्यक्रम में दौसा से पधारे अतिथिगण संजय पीलवा, राजेश जटवाड़ा व कार्यकारिणी सदस्य एवं डॉ भरत शर्मा, विष्णु अग्रवाल, हंसराज गोयल, डॉ अनुराग दैमन , डॉ विष्णु गुप्ता, अनुराग प्रिय शर्मा, कृष्ण कुमार गुप्ता, मनीष बडाया, मैनपाल त्यागी, स्नेहल त्रिवेदी, राजेश गुप्ता , हनुमान गुप्ता, सुभाष ठाकुरिया, मुकेश अग्रवाल, सीता अग्रवाल, सुधा अग्रवाल,शीला गुप्ता, इंदू जैन एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित थे। प्रमोद कुमार अग्रवाल मीडिया प्रभारी भारत विकास परिषद् ने दी जानकारी।