प्रतापगढ़। किराना व्यापार संघ प्रतापगढ़ के मिडिया प्रभारी बसंत लबाना ने बताया कि आप सभी दुकानदार भाइयों की सामूहिक स्वीकृति से ही माह की आखिरी तारीख को बंद रखने का हम सब ने प्रण किया था अपनी बात को दूसरों के सामने झूठी ना पड़े मजाक ना बने अपने साथ-साथ दूसरे इलेक्ट्रॉनिक संगठन और भी दुकानदार भाइयों ने माह की आखिरी तारीख को बंदरखने का निर्णय लिया है आज का दुकानदारों ग्राहक सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत ज्यादा जागरूक हो चुका है उसको पता रहता है कि मेरे को क्या आवश्यकता और कहां से लेना है और कैसे लेना है इसलिए आप बिना वजह की चिंता पाल कर दुकान खोलने का कोई भी बहाना ना ढूंढे वरना अपनी बात जो अपनों ने कही है उसका वजूद क्या रहेगा प्लीज प्लीज प्लीज आप सभी से मेरा अनुरोध है की माह का अंतिम दिन अपना व्यवसाय स्थल बंद रखकर संगठन के साथ कंधे से कंधा करना मिला कर चलें इसी आशा और विश्वास के साथ धन्यवाद।
