राजकीय विद्यालय पक्काधोरा में हर्षोल्लास से मनाया राजस्थान दिवस समारोह

 

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता

दौसा ।लालसोट के ग्राम पंचायत टोडा ठेकला में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पक्काधोरा में राजस्थान दिवस की पूर्व संध्या पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालय के बालक और बालिकाओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई ।
प्रधानाचार्य रामबाबू ज्योति के निर्देशन में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पक्काधोरा में राजस्थान दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संस्था प्रधान संतोष कुमार मीना ने बताया कि विभाग के द्वारा जारी निर्देशों की पालना में विद्यालय में राजस्थान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक साक्षरता समन्वयक अविनाश शर्मा, रामस्वरूप मीणा, नीलम जैन ,अनुसुया गुप्ता, हरकेश बैरवा ,रामचंद्र साहू, मुकेश कुमार मीणा, अनीता मीणा, सुलोचना मीणा, चंचल सोलंकी,सुमित कुमार शर्मा उपस्थित रहे।