Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता
दौसा।उपखंड के राहुवास तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोब के लाहड़ीकाबास में मीणा समाज डोबवाल गौत्र की कुलदेवी खलकाई माता के नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं 11 कुण्डीय हवन यज्ञ कार्यक्रम को लेकर रविवार को विधि-विधान से लालसोट विधायक रामबिलास डूंगरपुर सहित आसपास के पंच पटेलों एवं आचार्यो की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया गया ।
भाजपा मीडिया प्रभारी मोतीलाल शाहजहांनपुरा एवं खलकाई माता मंदिर निर्माण कमेटी के श्रीनारायण मीणा जिला परिषद सदस्य ने बताया कि खलकाई माता मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये जायेंगे। आने वाली 13 अप्रैल को कलश यात्रा निकाली जायेगी । उसके उपरांत 14 अप्रैल को 11 कुण्डीय हवन यज्ञ में आहुतियां दी जायेगी ।21 अप्रैल 2025 को पूर्णाहुति के साथ भंडारे का आयोजन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। विदित है कि डोब लाहड़ीकाबास में स्थित मीणा समाज के डोबवाल गौत्र की कुलदेवी के पुराने मंदिर से नवीन मन्दिर की नींव कोराना काल से पहले रखी गई थी, लगभग 6 सालों से लगातार कार्य चलता रहा। इस मंदिर में राम मंदिर अयोध्या व उत्तरप्रदेश और दिल्ली की संसद भवन में लगे लाल पत्थरों को उपयोग में लिया गया है। पत्थरों को कारीगरों ने अच्छी आकृति में तरास कर अच्छा लुक दिया है। आसपास के युवाओं में मन्दिर की सेल्फी लेने वालों का हमेशा ही तांता लगा रहता है। प्रतिवर्ष भाद्रपद मास में विशाल मेला का आयोजन भी होता है। आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में पैदल यात्रियों का हुजूम उमड़ता है। इस मंदिर तक पहुंचने के लिए पूर्व में लालसोट से विधायक रहे कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा एवं वर्तमान विधायक रामबिलास डूंगरपुर के अथक प्रयासों से पक्की सड़क मार्ग से जोड़ा गया है । सड़क मार्ग से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आवागमन करतें हैं । करीबन 5 करोड़ रूपये की लागत से मंदिर बनकर तैयार हुआ है । इतना नहीं इस माता के दरबार में राजस्थान से नहीं महाराष्ट्र के औरंगाबाद,मध्यप्रदेश के उज्जैन शिवपुरी दिल्ली ,मेरठ, गुजरात सहित अन्य प्रांतों के श्रद्धालु में मन्नत पूरी करने आते हैं। चैत्र नवरात्रा व होली दशहरा पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है।रविवार को ध्वजारोहण कार्यक्रम में आचार्य कैलाश शर्मा, जगराम मीणा पूर्व सरपंच गोल, शम्भू दयाल अलूदा, गौर्वधन पूर्व सरपंच बौलपुरा कोटखावदा, नारायण मीणा जिला परिषदसदस्य, दौलतराम पूर्व सरपंच पालुंदा, रामविलास शाहजहांनपुरा पंचायत समिति सदस्य, सीताराम टोरडा, रामनिवास रामपुरा, रंगलाल, रामनाथ ढोलावास, बसराम पातलवास, सीताराम गोल ,
नरसी लाल शाहजहाँनपुरा,
हरसहाय पातलवास, प्रभातीलाल,
घनश्याम घुडला ढोलावास, राम-लखन मीना, हेमराज मीना, राजेश मीना, रामकिशोर मीना, रामस्वरूप मुंजपुरिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
