Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता
दौसा। उपखंड लालसोट में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा लालसोट की ओर से महात्मा ज्योतिबा फूले सर्किल पर राहगीरों के तिलक लगाकर व प्रसाद वितरण कर नवसंवत्सर का स्वागत किया एवं एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देकर नव वर्ष विक्रम संवत 2082 मनाया।
इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष हनुमान शर्मा, जिला महिला संगठन मंत्री नीलम जैन, उप शाखा अध्यक्ष मुकेश पुरोहित, मंत्री रमेश मीणा, विमलेश शर्मा, महेश सुकार, सुरेश त्रिवेदी, सुनील गुप्ता, अशोक सुकलाव, गोविंद बगड़ी, अविनाश शर्मा, मुकेश मीणा,बदराम मीणा, प्रभु मीणा, कैलाश मीणा, लक्ष्मी नारायण शर्मा, सुनील खारला, अनुराग शर्मा, राजेश जांगिड़, सुरेश जांगिड़, दिलीप शर्मा, मुकेश पारीक, नाथू लाल मीणा के साथ उपशाखा लालसोट के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Voice of Pratapgarh.com
