Voice of Pratapgarh News ✍️ पत्रकार पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। जिले के बेगूं उपखंड स्थितउपखंड क्षेत्र में स्थित मेवाड़ के प्रमुख शक्तिपीठ, श्री जोगणिया माता मंदिर में चैत्र नवरात्र के पावन अनुष्ठान विधिवत रूप से प्रारंभ हो गए हैं। रविवार सांयकाल नववर्ष के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में वेद विद्यालय के बटुकों द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच दीपदान संपन्न हुआ, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा।
गौरतलब है कि श्री जोगणिया माता शक्तिपीठ परिसर में माताजी के दक्षिण भाग में स्थित 8वीं सदी के श्री महाकाल महादेव मंदिर में प्रतिदिन विविध स्वरूपों में भगवान महादेव का श्रृंगार किया जाता है। इस पुनीत कार्य को श्री जोगणिया माता शक्तिपीठ वेद विद्यालय के बटुक विधिपूर्वक संपन्न कर रहे हैं।
नवरात्र मेले के दौरान प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु माता के दर्शन हेतु उमड़ रहे हैं। मंदिर प्रबंधन एवं विकास संस्थान द्वारा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए समस्त आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। वहीं, पुलिस प्रशासन भी अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मेले की सुरक्षा एवं सुव्यवस्थित संचालन में तत्परता से कार्यरत है।
निज मंदिर में माता जोगणिया के नित्य नए श्रृंगार के दर्शनों का सौभाग्य भक्तों को सहज रूप से प्राप्त हो रहा है, जिससे श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह एवं श्रद्धा का संचार हो रहा है।
इस संबंध में जोगणिया माता संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ने बताया कि संस्थान के सभी पदाधिकारियों के सहयोग से नवरात्र मेले की व्यवस्थाओं पर पूरी नजर रखी जा रही है।
