संगम महादेव पर संपन्न हुआ हरित मिलन पक्षियों के बांधे परिंडे एवं किये पक्षी आवास वितरण

 

Voice of Pratapgarh News✍️ पत्रकार पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कि पर्यावरण गतिविधि द्वारा स्वच्छता हेतु चित्तौड़ संगम पर चलाए जा रहे मासिक हरित मिलन के तहत हरित मिलन संगम पर संपन्न हुआ। यह जानकारी देते हुए हरित मिलन प्रमुख बालकिशन भोई ने बताया कि संगम के विकास हेतु एवं संगम परिसर एवं आसपास के क्षेत्र को पर्यावरण युक्त ओर स्वच्छ बनाने हेतु प्रत्येक माह की अमावस्या को पर्यावरण गतिविधि एवं विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता द्वारा एकत्र होकर संगम पर स्वच्छता इत्यादि का कार्य करते हैं। इसी क्रम में इस बार के हरित मिलन में पर्यावरण गतिविधि के क्षेत्र संयोजक विनोद मेलाना, विभाग संघ चालक हेमंत जैन, प्रांत संयोजक धर्मपाल गोयल आदि के सानिध्य में मंदिर परिसर के आसपास तथा संगम के घाटों की स्वच्छता की गई तथा मंदिर परिसर तथा घाट के आसपास के पेड़ों पर परिंडे बांधे गए तथा परिंडे वितरित किए गए साथ ही परिसर में कुछ पक्षी आवास लगाए गए तथा उपस्थित कार्यकर्ताओं को बांटे गए।
इसके उपरांत कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुए क्षेत्र सयोजक विनोद मेलाना ने हरित मिलन को महत्वपूर्ण बताते हुए बताया कि अगर हमको समाज को पर्यावरण युक्त बनाना है तो मिल बैठकर इसी प्रकार के मिलन करने होंगे तथा उसमें पर्यावरण की रीति नीति तय करनी होगी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संपूर्ण विश्व की महिती आवश्यकता है, प्रकृति का संरक्षण ही पृथ्वी का बचाव का एक मात्र उपाय है।संघ चालक हेमन्त जैन ने प्लास्टिक को रोकने के उपाय के बारे में जानकारी दी। बैठक में प्रांत नारी शक्ति प्रमुख साधन मेंलाना, सह धार्मिक प्रमुख जितेंद्र त्रिपाठी, जिला संयोजक सतीश सोनी,नगर संयोजक गोपाल कृष्ण दाधीच भारतीय जनता पार्टी के आई एम सेठिया, बालकिशन भोई, रतनलाल भोई, हेमंत भोई, रतन भोई नारायण भोई पप्पू भोई राजकुमार भोई नारायण मोरी नगर धार्मिक प्रमुख गोविंद सोनी सहित बडी संख्या मे कार्यकर्ताओ ने स्वच्छता एवं सेवा कार्य मे उपस्थित रहे।