बेसन व आटा से बने गुणे का लगाया भोग
Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार
दौसा।उपखंड लालसोट में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को गणगौर का पर्व बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया । इस दिन महिलाओं ने ईसर गणगौर शिव- पार्वती की पूजा की। इस दिन महिलाएं माता गौरी का व्रत रखती है। महिलाएं दोब,फूल, चीनी, आटा, बेसन, मेदा से बने हुए गुणा, आंक के फूल एवं सोलहा सिंगार चढ़ा कर पूजा कर सायं के वक्त भोग लगाकर पानी पिलाती है।
विशेष परिधानों में सज धज कर सुहागन महिलाओं ने ईसर गणगौर से अपने अमर सुहाग,खुशहाल जीवन एवं कुंवारी कन्याओं ने मनचाहा वर पाने के लिए गणगौर माता की पूजा की। वही बेसन ,आटे से बने गुणा का भोग भी लगाया।
छोटी-छोटी बालिकाओं ने ईसर गणगौर के रूप को दूल्हा दुल्हन बन करके झांकी निकाल घर घर नाच गाकर उत्सव के रूप में मनाया। लालसोट में गणगौर का मेला भी लगता है । जहां दूर-दूर से लोग मेले का लुत्फ उठाने के लिए श्रद्धालु आते हैं व गणगौर माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। सोमवार को गणगौर के पूजन के साथ ही 16 दिवसीय गणगौर महोत्सव का समापन हुआ।
