घरों व मस्जिदों में की गई सजावट
Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता
दौसा। उपखंड मुख्यालय लालसोट में सोमवार को ईद उल फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ईद के मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने कोथून रोड स्थित ईदगाह पर सुबह 8:30 बजे ईद की नमाज अदा कर शहर में अमन चैन की दुआ मांगी। साथ ही मुस्लिम धर्मावलंबियों में ईद के पर्व पर उत्साह का माहौल देखा गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने नए-नए परिधान पहनकर ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ मांगी। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी इस मीठी ईद पर सवैया खिलाकर सबका मुंह मीठा भी किया गया। लोगों ने नए-नए कपड़े आदि के साथ नमाज ए जुम्मा अदा की। ईद के त्यौहार को लेकर महिलाओं एवं बालकों में अधिक उत्साह देखने को मिला।
वहीं सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष दिनेश मिश्रा, प्रेम प्रकाश चौधरी, एडवोकेट रवि हाडा, एडवोकेट अमित शर्मा छोटू,पूर्व अध्यक्ष जगदीश सैनी, महेंद्र जैन पार्षद, टेकचंद मालिया पार्षद, शाहिद खान, शहजाद खान, आमिर खान, सलमान खान, सादिक, सोहेल, रब्बानी, बाबू सहित भाजपा एवं कांग्रेस कार्यकर्ता एवं मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।
