भवानी पूजन से शुरु हुआ 275 वां विश्व विख्यात हैला ख्याल संगीत दंगल

 

गणगौर हेला ख्याल दंगल में बाहर की पार्टियों को भी दिया निमंत्रण

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता

दौसा। उपखंड लालसोट पर 275 वाँ गणगौर हेला ख्याल संगीत दंगल का नगर परिषद एवं दंगल समिति लालसोट के तत्वाधान में गुरूवार की रात्रि को भवानी पूजन के साथ आगाज हुआ । यह ऐतिहासिक दंगल 3 अप्रैल सुबह तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय पार्टियो के अलावा बाहर की पार्टियों भी अपनी प्रस्तुतियां पेश करेगी। हेला ख्याल संगीत दंगल समिति अध्यक्ष रामफूल सैनी एवं महामंत्री अशोक चौधरी व रोहित पंसारी ने बताया कि बाहरी पार्टियां बाजार गढ़ मण्डल. बरनाला, शर्मा मण्डल राणीला, हेला ख्याल मण्डल राणीला, राधारमण मण्डल गंडाल, चतुर्वेदी मण्डल सायपुर, देवनारायण मण्डल बड़ी पार्टी सितोड, नवयुवक क सितोड, महाकाली मंडल, पारस मंडल लालसोट समेत अन्य पार्टियां अपनी प्रस्तुतियां देंगी ।