Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी स्व. कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला की तृतीय पुण्यतिथि पर सोमवार 31 मार्च, 2025 को स्थानीय राजकीय सांवलियाजी चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 101 यूनिट रक्तदान किया गया। प्रारम्भ में कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति सदस्य राजकुमार गुर्जर ने बताया कि गुर्जर आरक्षण कोटे से नर्सिंग स्टॉफ में लगी महिला कर्मचारियों ने भी रक्तदान कर कर्नल बैंसला को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि आज कर्नल बैसला की पुण्य तिथि के अवसर पर समाज की बेटी, समाज की बहिन ने जिस तरह समाज के प्रति प्रेम और उत्साह दिखाते हुए रक्तदान किया है, इनसे समाज के युवाओं को प्रेरित होकर आगे आना चाहिये।
इस अवसर पर अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष बाबूलाल गुर्जर उपस्थित रहे। आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्य धर्मेन्द्र गुर्जर, छोटू गुर्जर, पिन्टू गुर्जर, पप्पू गुर्जर, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज गुर्जर, मदन गुर्जर सेंती, वकील नारायण गुर्जर, किसान मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रामचन्द्र गुर्जर सरलाई, सत्तु गुर्जर, दिनेश गुर्जर, देवसेना के जिला उपाध्यक्ष किशन गुर्जर ओछड़ी, राजेन्द्र गुर्जर, राजकुमार गुर्जर, देवीलाल गुर्जर, चन्दू गुर्जर, प्रहलाद गुर्जर, सुरेन्द्र गुर्जर, भागीरथ गुर्जर, मदन गुर्जर, नारायण गुर्जर, लादू गुर्जर, सत्यनारायण गुर्जर आदि समाज के मौतबीरों ने ब्लड डोनेट किया और सहयोग दिया।
