Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता
दौसा। लालसोट विधायक की मौजूदगी में शाही लवाजमें के साथ निकली बूढी गणगौर की सवारी
मुस्लिम समुदाय ने शरबत पिलाकर एवं पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
लालसोट । उपखंड मुख्यालय लालसोट पर नगर परिषद कार्यालय से विधिवत पूजा अर्चना के बाद बुढी गणगौर की सवारी शाही लवाजमें के साथ मंगलवार को निकाली गई। जो शहर के प्रमुख मार्गों बस स्टैंड, आजाद चौक, खंदक होती हुई निकली जिसमें ताज बैंड हिन्डोन, बालक बैंड लालसोट, हिन्द विजय बैंड, हिंद दरबार बैंड, स्टार बालक बैंड एवं सोना बैंड मंडावरी द्वारा वाद्य यंत्रों के साथ देशभक्ति सहित अनेक प्रस्तुतियां पेश की गई।
शोभा यात्रा में बुढी गणगौर की सवारी शाही घोड़े बग्गी में बैठा कर रवाना हुई।
बैंड बाजों के कलाकारों द्वारा बिखेरी स्वर लहरियों पर लोग झूमते दिखे तथा लोगों के सिर पर बंधे एक जैसे पिंक रंग के साफे आकर्षण का केंद्र बने रहे। इस मौके पर हैला ख्याल दंगल समिति द्वारा दिल्ली से बुलाए गए कलाकारों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। गणगौर की शोभायात्रा में भारत माता दर्शन, कच्ची घोड़ी नृत्य, घुड सवारी, कालबेलिया नृत्य, नासिक ढोल, रिम नृत्य, चरी नृत्य ,फायर तोप, हास्य जोकर ग्रुप, अखाड़ा प्रदर्शन, भवाई नृत्य सहित भगवान विष्णु माता लक्ष्मी की जीवंत झांकियां प्रस्तुत की गई। डीजे की धुन पर लोग नाचते गाते हुए निकले। गणगौर माता की शाही सवारी पर जगह-जगह लोगों द्वारा पुष्प वर्षा व जलपान कराकर भव्य स्वागत किया गया।
वही मुस्लिम समुदाय द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं शरबत पिलाकर लालसोट विधायक रामविलास मीणा , सभापति प्रतिनिधि सोनू बिनोरी सहित अन्य वरिष्ठ जनों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोगों ने साफा बांधकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसके कारण करीब 1 किलोमीटर लंबी लाइन नजर आई। लोगों द्वारा अपने मकान व छतो पर चढ़कर गणगौर माता के दर्शन कर अपने परिवार के खुशहाल जीवन की कामना की गई। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से थानाधिकारी श्री किशन मीणा, एसआई रामनिवास के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा।
बुढी गणगौर की सवारी के दौरान हैला ख्याल संगीत दंगल अध्यक्ष रामफूल सैनी, लालसोट विधायक रामविलास मीणा, समाजसेवी शंभू लाल कुई वाला,दीपक जांगिड़, नगर परिषद सभापति पिंकी चतुर्वेदी, पूर्व अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, सुषमा चौधरी, पूर्व अध्यक्ष रवि हाडा, नंदकुमार पांखला, सुधाकर शर्मा, कमलेश सैनी पार्षद, विष्णु साहू पार्षद, विजय गुर्जर पार्षद, अंकित स्वामी पार्षद, अभिनव त्रिपाठी, जेपी
सैनी, अशोक चौधरी एडवोकेटु किशन साहू, रामचंद्र साहू, मदनलाल हट्टिका, डॉक्टर सीपी कुशवाहा, रोहित पंसारी, दिनेश गोयल, श्याम शर्मा, दिनेश कालुवास,पदम फडकल्या, शिवराम सैनी ,महेश जांगिड़, अनिल बुर्जा, विनोद गोयल ,भोला खान सहित नगर परिषद स्टाफ उपस्थित रहे।
