लालसोट व डीएसटी टीम ने शातिर हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार, एक पिस्टल व 3 जिंदा कारतूस की बरामद
Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता
दौसा।उपखंड में अवैध हथियारों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आम्र्स एक्ट प्रकरण में वांछित चल रहे शातिर हथियार तस्कर को लालसोट थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है।
लालसोट थानाधिकारी किशन ने बताया कि भंवरसिंह मीना निवासी परीता थाना कुडगांव जिला करौली को गिरफ्तार कर एक पिस्टल सहित 3 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में मारपीट, लूट, अपहरण, हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट के आधा दर्जन से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं। पुलिस ने सोमवार शाम करीब 7 बजे यह जानकारी दी।
