बस में सवार तीन बहनों की फोटो खींच रहा था मनचला पुलिस ने किया डिटेन

Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता किशोर कुमार छाबड़ा 

प्रतापगढ़ बस स्टैंड पर बस में सवार तीन बहनों की फोटो खींच रहा था मनचला पुलिस ने किया डिटेन

प्रतापगढ़। शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे प्रतापगढ़ बस स्टैंड पर एक युवक ने बस में सफर कर रही तीन बहनों की चुपके से फोटो खींच ली। बहनों ने जब यह हरकत देखी, तो उन्होंने तुरंत विरोध किया और हिम्मत दिखाते हुए युवक का मोबाइल छीन लिया।

घटना बस स्टैंड पर होते ही देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने भी मनचले की इस हरकत का विरोध किया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को डिटेन कर लिया।

तीनों बहनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवक का मोबाइल जब्त कर लिया है और उसकी जांच की जा रही है कि उसने पहले भी इस तरह की हरकत की है या नहीं।

पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले की विस्तृत जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद बस स्टैंड पर यात्रियों और खासकर महिलाओं में गुस्सा देखने को मिला। लोगों ने सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी बढ़ाने की मांग की ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।