सम्मान समारोह के साथ संपूर्ण हुआ 275 वा हेला ख्याल दंगल

 

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता

दौसा।लालसोट में गोरवपुर्ण, लोक मनोरंजन, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त अनूठी सांस्कृतिक विरासत हैला ख्याल संगीत दंगल 2025 के सफल आयोजन में विशेष योगदान देने पर गणगौर हेला ख्याल दंगल समिति द्वारा स्थानीय पत्रकारो, दंगल समिति के सदस्यों, नगर पालिका कर्मीयो व बाहर से आए हुए समस्त मंडलियों के मीडिया कर्मियों का साफा, माला व प्रशस्ति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

275 वां गणगौर हेला ख्याल संगीत दंगल समिति लालसोट के अध्यक्ष रामफूल सैनी ने लगातार 36 घंटे तक चलने वाले दंगल के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन पर सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हेला ख्याल दंगल समिति संरक्षक पिंकी चतुर्वेदी, समाजसेवी सोनू बिनोरी, थाना अधिकारी किशन मीणा, अनिल बुर्जा,दीपक जांगिड़,सुभाष भिंवाल,अशोक चौधरी,लेखराज सैनी,सुरज सैनीAdv, कमलेश सैनी ,किशन साहू, हरकेश सहारा, अभिनव त्रिपाठी, नंदकिशोर पांखला, रोहित पंसारी ,लल्लू जागा ,बालमुकुंद बर्तन सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।