Voice of Pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता
दौसा। उपखंड लालसोट के पुरोहित पाड़ा स्थित गिरधारी मंदिर की माफी जमीन पर भूमाफिया की ओर से कब्जा करने को लेकर विवाद तेज हो गया है। मंदिर से जुड़े लोगों ने इसका पूरा विरोध किया । गुरुवार को सुबह 10:00 बजे शहर के झंडा चौक पर लोग एकत्रित हुए और रामधुनी रामायण पाठ किया ।
लोगों ने रामधुनी करते हुए जवाहर गंज सर्कल, ज्योतिबा फूले सर्किल ,मंडी चौराहा होते हुए एसडीएम कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष हाथों में तक्तियां लेकर भू- माफिया मुर्दाबाद जय श्री राम के नारों के साथ चल रहे थे । महिला पुरुष के हाथों में ली हुई तख्तियों पर जहां-जहां भूमाफ़िया होगा लोकतंत्र पर बड़ा घाव होगा गली-गली में शोर है वह भूमाफिया चोर है लालसोट बचाओ भूमाफिया भगाओ लिखा हुआ था। लोगों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मंदिर की जमीन की सुरक्षा की गुहार लगाई । भूमाफियाओं के चंगुल से मंदिर की जमीन बचाने को लेकर जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा। इस मौके पर एसडीएम विजेंद्र मीणा, नगर परिषद दोसा सीईओ नरेंद्र कुमार, समाजसेवी शिव शंकर जोशी, मदनलाल हट्टिका, दर्जनों की संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे।
