घोडी दाने पर दांव लगा जुआं खेलते हुए 22 व्यक्ति गिरफ्तार, जुआ राशि 65720 रूपये व 6 घोडीदाना जब्त
Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने शहर में जुआं सट्टा के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुए कसाई मोहल्ला में एकत्रित होकर घोड़ी दाना पर दांव लगाकर जुआं खेल रहे 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर जुआ राशि 65720 रूपये व 6 घोडीदाना जब्त किये हैं।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि निम्बाहेड़ा शहर में जुआ सटटा की धरपकड़ कार्यवाही हेतू एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह के निर्देशन एंव डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के सुपर विजन में गुरुवार को थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहैडा राम सुमेर मीणा पुलिस निरीक्षक व पुलिस जाप्ता एएसआई नवलराम, देवेन्द्र सिंह व सूरज कुमार, हैड कानि. हरविन्दर सिंह, कानि. रामकेश, सुभाष, शिशपाल, ज्ञानप्रकाश, जगदीश, वीरेन्द्र, हेमन्त कुमार, रणजीत, महिला कानि. राजबाला, इन्द्रा कुमार, स्नेहलता व माधुरी द्वारा लोकल एवम स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली निम्बाहेडा से रवाना हुए। इसी दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग बडा कसाई मौहल्ला निम्बाहेडा निवासी सद्वीक भाई पुत्र मुनीर खान के मकान के पास घोडी दाना पर दाव लगा जुआ सटटा खेल रहे है। जिस पर रामसुमेर पु नि थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा तुरन्त पहुच कर जुआ सटटा खेलने वाले कुल 22 व्यक्तियो को गिरफतार कर जुआ राशि 65720 रूपये व 6 घोडी दाना को जब्त किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
गिरफतार आरोपी:-
01 अंसार हुसैन पुत्र समसुद्दीन नियारगर उम्र 50 साल निवासी भवर माता रोड उदय निवास के पास छोटी सादड़ी थाना छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ़ राज.,
02 आसिफ पठान पुत्र वहीद खान पठान उम्र 40 साल निवासी बड़ा कसाई मोहल्ला निम्बाहेड़ा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा,
03 आरिफ खान पुत्र असलम खान उम्र 40 साल निवासी सियाखेड़ी थाना धोलापानी जिला प्रतापगढ़,
04 फिरोज कुरैशी पुत्र छुट्टन खान कुरैशी उम्र 44 साल निवासी नूर महल स्कूल के पास बड़ा कसाई मोहल्ला निम्बाहेड़ा, थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा,
05 आजाद खान पुत्र अकरम खान पठान उम्र 55 वर्ष निवासी राती रूंडी अम्बावली, थाना धोलापानी, जिला प्रतापगढ़,
06 कैलाश चंद पुत्र बाबूलाल कुमावत उम्र 42 वर्ष निवासी नयागांव, थाना जावद, जिला नीमच, मप्र,
07 अकरम खान पुत्र हसन खान पठान, उम्र 45 वर्ष निवासी नूर कॉलोनी, निम्बाहेड़ा, थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा,
08 शाकिर हुसैन पुत्र बाबू खान रंगरेज उम्र 30 वर्ष निवासी तारापुर, थाना जावद, जिला नीमच, मप्र,
09 फकीर मोहम्मद पुत्र अब्दुल सत्तार पठान उम्र 53 वर्ष निवासी बापू बस्ती, निम्बाहेड़ा, थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा, जिला चित्तौड़गढ़,
10 विकास पुत्र बाबूलाल योगी उम्र 34 वर्ष निवासी नयागांव, थाना जावद, जिला नीमच एमपी,
11 असलम पठान पुत्र मन्नू खान उम्र 37 वर्ष निवासी बड़ा कसाई मोहल्ला निंबाहेड़ा थाना कोतवाली निंबाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़,
12 योगेश कुमार पुत्र हीरालाल जाति सोनी उम्र 31 वर्ष निवासी बिनोता थाना सदर निंबाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़,
13 नंदू नेगी पुत्र हिम्मत सिंह राजपूत उम्र 45 वर्ष निवासी महूरोड ब्रिज के नीचे, रतलाम, हाल किराये का मकान सागर तेली राजोरा गली निंबाहेड़ा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा,
14 समीर खान पुत्र अकील खान पठान उम्र 20 वर्ष निवासी नूर महल रोड हाई सेकेंडरी स्कूल के पास निम्बाहेड़ा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा,
15 रामेश्वर लाल पुत्र भेरू लाल जाति सुथार उम्र 59 वर्ष निवासी गादोला थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा,
16 भवर लाल रेगर पुत्र रतन लाल जाति रेगर उम्र 35 वर्ष निवासी बरड़ा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़,
17 परवेज़ शाह पुत्र रज्जाक शाह उम्र 35 वर्ष निवासी ओकाब मौहल्ला निम्बाहेड़ा पुलिस चौकी के पीछे पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा,
18 चन्द्र प्रकाश पुत्र गणपत दर्जी उम्र 28 वर्ष निवासी बिनोता थाना सदर निम्बाहेड़ा,
19 देवीलाल पिता उकार लाल भील उम्र 28 वर्ष निवासी करथाना थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़,
20 कैलाश चंद पुत्र अमृत राम गायरी उम्र 32 वर्ष निवासी गादोला थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़,
21 दिनेश पुत्र बंशीलाल जाति मेघवाल उम्र 43 वर्ष निवासी मोड़क माताजी थाना जावद जिला नीमच म.प्र.
22 गुलाम हुसैन पुत्र फकीर मोहम्मद पठान उम्र 42 वर्ष निवासी कच्ची बस्ती निम्बाहेड़ा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़।
