255 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Voice of Pratapgarh News✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार 

चित्तौड़गढ़। जिले के बेगूं थाना पुलिस ने बुधवार को गश्त के दौरान एक राहगीर के कब्जे से 256 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह हिगड़ के निर्देशन व वृत्ताधिकारी बेगू अंजली सिंह के सुपरविजन और थानाधिकारी बेगू शिवलाल मीणा के निर्देश पर उप निरीक्षक गोवर्धनसिह , एएसआई रामदयाल , हैड कानि. भगवानलाल, कानि. कमलेश व विजयसिह द्वारा बुधवार को कस्बे में गश्त के दौरान ए.यू. बैक के पास, चित्तौड़गढ रोड़ पर एक जवान उम्र का व्यक्ति पुलिस जाप्ता व सरकारी वाहन को देखकर भागने लगा जिसको पुलिस जाप्ता द्वारा घेरा देकर बमुश्किल पकड़ा। जिसके कब्जे से 255 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर आरोपी पारसोली थानांतर्गत तेजपुर निवासी 21 वर्षीय मुकेश उर्फ कमलेश पुत्र बन्शीलाल बलाई को गिरफ्तार कर अवैध अफीम के संबंध में थाना बेंगू पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी हैं।