राम नवमी को 14 युगल बंधेंगे परिणय सूत्र में ब्राह्मण समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन की पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण

राम नवमी को 14 युगल बंधेंगे परिणय सूत्र में
ब्राह्मण समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन की
पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता

दौसा । ब्राह्मण समाज लालसोट के तत्वावधान में भगवान श्री परशुराम मंदिर ट्रस्ट लालसोट द्वारा रामनवमी 6 अप्रेल,2025 रविवार को आयोजित ब्राह्मण समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 14 युगल परिणय सूत्र में बंधेंगे
ट्रस्ट के अध्यक्ष पुरुषोत्तम जोशी व विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष अशोक उपाध्याय के सानिध्य में आयोजित मीटिंग में सभी व्यवस्था समितियों के कार्यों को अंतिम रूप दिया गया। पंजीयन समिति सदस्य अनुराग शर्मा ने बताया कि लालसोट दौसा, करौली टोंक, सवाईमाधोपुर जयपुर आदि जिलों के कुल 14 युगलों का सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु पंजीयन किया गया है। इस हेतु गठित पंजीयन समिति द्वारा पिछले 20 दिनों में भगवान श्री परशुराम मन्दिर लालसोट पर नियमित उपस्थित रह कर पंजीयन प्रक्रिया को सम्पादित किया। ✍️Voice of Pratapgarh.Com
वर वधु पक्ष ने व्यक्तिश: भगवान परशुराम मन्दिर लालसोट उपस्थित होकर आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। इस आयोजन में शामिल होने वाले दोनों पक्ष विवाह सम्मेलन तिथि से 15 दिन पहले या 15 दिन बाद तक अपने घर पर बड़ा प्रीति भोज का आयोजन नहीं करेंगे। तथा लग्न टीके व भात में 101 रुपए लिए व दिए जाएंगे।

मांगलिक कार्यक्रम
वैवाहिक कार्यक्रम में रामनवमी को प्रातः सवा आठ बजे विनायक स्थापना, प्रातः सवा नो बजे मण्डप स्थापना, प्रातः सवा ग्यारह बजे निकासी भगवान श्री परशुराम मन्दिर से समारोह आयोजन स्थल अशोका एवेन्यूज पहुंचेगी जहां पर तोरण व वरमाला का कार्यक्रम सम्पन्न होने पर सवा दो बजे पाणी ग्रहण संस्कार तथा सायं सवा पांच बजे विदाई का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। प्रातः अल्पाहार प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक तथा प्रीतिभोज अपराह्न एक बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा।

प्रत्येक युगल को ये दिए जाएंगे उपहार
सोने का टीका, कान की सोने के बाली, नाक की सोने की बाली, पायजेब जोडी चांदी की, चिटकी जोड़ी चांदी की , दुल्हन का बेस, दूल्हे का सफारी शूट, फ्रीज , एल ई डी, कूलर , मिक्सी , प्रेस, डबल बेड , गद्दा- 2, बेडशीट, तकिया-2 , कंबल , ड्रेसिंग टेबल , सेंटर टेबल , चौकी, कुर्सी – दो, सिलाई मशीन , ट्राली बेग, गैस चूल्हा, चरा- चरी, टंकी , कूकर , ओवन, 51 बर्तन का सेट आदि उपहार स्वरूप प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर सुनील खारला, ओम प्रकाश गोल, महेश चांदपुर, बालमुकुंद राजौली, राम प्रसाद भाया, सुनील खारला, अशोक व्यास राजेन्द्र डोब, लक्ष्मी नारायण पुरोहित, संजय उपाध्याय, पवन बिचपुरी, गोविन्द बगड़ी, श्याम सुंदर चौण्डियावास, सुनील पंचोली, नीरज टोरडी , मनोज डोब, लक्ष्मण मनोहरका, दीपक सुकार, मनोहर लिवाली , सियाराम शर्मा उपस्थित रहे।