कंपटीशन क्लासेज के एमडी ने मोबाइल सहित किमती कागजात लौटाकर दिया
ईमानदारी का दिया परिचय
Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता
दौसा।वर्तमान समय में इंसान एक रुपए के लिए बेमानी पर उतर जाता है लेकिन लालसोट के एक शख्स ने ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की जिसकी सभी तारीफ कर रहे हैं । आज के इस कलयुग में चंद रुपए के लिए लोगों का ईमान डगमगा जाता है लेकिन आज भी कई लोगों में ईमानदारी जिंदा है।
इसका उदाहरण लालसोट में महात्मा ज्योतिबा फुले कंपटीशन क्लासेज के एमडी गुलाब वर्मा ने दिया। उन्होंने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए सड़क पर मिले मोबाइल फोन, ड्राइविंग लाइसेंस सहित कीमती कागज उसके मालिक को सोपें।
जानकारी के अनुसार पपलाज माता जाते वक्त महात्मा ज्योतिबा फुले कंपटीशन क्लासेज के एमडी गुलाब वर्मा को रास्ते में मोबाइल फोन, ड्राइविंग लाइसेंस सहित कीमती कागज मिले तो उन्होंने मोबाइल फोन व कीमती सामान कंपटीशन क्लासेज के निदेशक व नगर परिषद पार्षद जेपी सैनी की उपस्थिति में विष्णु सैनी s/o कोरी लाल सैनी को बुलाकर स्वयं सौंप दिए।
विष्णु सैनी ने गुलाब वर्मा का आभार व्यक्त किया । गुलाब वर्मा के इस कार्य की लोगों ने सराहना की और दूसरों के लिए प्रेरणादायक बताया।
