Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता
स्काउट गाइड सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित
दौसा।जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली के 5दिवसीय कार्यक्रम में लालसोट ने चीफ कमिश्नर शील्ड प्राप्त की इसका सम्मान समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर परिषद की सभापति पिंकी चतुर्वेदी, सीबीईओ शीला मीना,लालपुरा प्रिंसिपल चौथ मल मीना, जिला रैली संचालक और लालसोट स्काउट सचिव श्रीकांत शर्मा रहे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभापति ने कहा की लालसोट स्थानीय संघ बालक और बालिकाओं में संस्कार पोषित कर रहा है, उन्होंने कहा की संघ से जुड़े स्काउट गाइड शिक्षक विद्यार्थियों के लिए बहुत त्याग कर रहे है, जो वाकई सराहनीय है । मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शीला मीणा ने कहा की स्काउट गाइड और शिक्षकों ने सर्वाधिक दक्षता साबित की है । स्काउट सचिव ने सभी की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और बधाई दी । इस दौरान सभी स्काउट गाइड और शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
विधानसभा वार बने एलए स्तर पर कुल 24 प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें लालसोट ने 13 शील्ड जीती, दौसा ने 9 और बांदीकुई ने 2 शील्ड जीती, महवा और गीजगढ़ कोई भी शील्ड हासिल नहीं कर पाए । इस प्रकार ओवरऑल चीफ कमिश्नर शील्ड में लालसोट स्काउट गाइड संघ को प्रथम विजेता घोषित किया गया । स्थानीय संघ दौसा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
इनका हुआ सम्मान
लालसोट दल प्रभारी सुधांशु शर्मा, उपदल प्रभारी सत्यप्रकाश स्वामी, गतिविधि प्रभारी स्काउट हुकुम सिंह मीना, गतिविधि प्रभारी गाइड खुशबू राजावत, क्वार्टर मास्टर गिर्राज मीना, फूड प्लाजा प्रभारी राशिका जैन, नरेश योगी, ख्वाहिश मालनिया, एकता शर्मा, डीके तिवारी को सम्मानित किया गया।
लालसोट को इनमें मिला व्यक्तिगत पुरस्कार
टैलेंट हंट में टोडा ठेकला की कविता प्रजापत ने प्रथम, अनुश्री का आरव बंसल द्वितीय रहा । विज्ञान मॉडल में संता किड्स की निष्ठा माठा प्रथम । आशुभाषण में अनुश्री स्कूल से माधव गुप्ता और मॉडल डिडवाना के निश्चल शर्मा ने बाजी मारी । वाद्य यंत्रों में मंडावरी के अनुराग मोदी प्रथम तो लालसोट की आर्या खंडेलवाल द्वितीय स्थान पर रही । एकल गायन में मॉडल स्कूल से आदित्य शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे, कैंप फायर के लिए संता किड्स से इशी जैन,धानवी जैन को अवार्ड मिला । अनुश्री से चिरुष शर्मा, विहान जोरवाल, प्रीत शर्मा को भी सम्मानित किया गया।
इन प्रतियोगिता में लालसोट रहा विजेता
शिविर कला गाइड, मांडना, योग व्यायाम स्काउट वर्ग, मार्च पास्ट, कलर पार्टी, उद्घाटन समारोह, झांकी प्रदर्शन, फूड प्लाजा, टैलेंट हंट, लोक नृत्य, सूर्य नमस्कार, प्रदर्शनी, वाद्य यंत्र, एडवेंचर में लालसोट विजेता रहा।
