अस्थियों को विसर्जित कर किया अभिषेक

Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार 

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले में पिछले एक वर्ष के दौरान शिवसेना एवं भारत विकास परिषद के सहयोग से 162 लावारिस एवं असहाय लोगों की मृत्यु के पश्चात् अंतिम संस्कार कर एकत्रित की गई अस्थियों को शिवसेना के जिला प्रमुख गोपाल वेद के नेतृत्व में मोक्षरथ से हरिद्वार ले जाकर मोक्षदायिनी गंगा नदी में विधि विधान के साथ विसर्जित कर मृत आत्माओं की शांति के लिए अभिषेक किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार में हर की पेड़ी पर पंडितों द्वारा मंत्रोचार कर 162 मृतकों की अस्थियों को गंगा नदी में विसर्जित किया गया। इस दौरान शिवसेना जिला प्रमुख के साथ शिवलाल माली, शंभू गायरी, ईश्वर नाथ, दिवांशु वेद एवं सिद्धार्थ माली आदि ने गरीबों को भोजन कराया गया। चित्तौड़गढ़ लौटने पर हजारेश्वर महादेव मंदिर में मंदिर के महंत चन्द्रभारती महाराज के सानिध्य में हरिद्वार से लाए गए 51 लीटर गंगाजल एवं 21 लीटर दूध से अभिषेक कर भोले बाबा का श्रृंगार किया गया। अभिषेक के दौरान कन्हैयालाल देवपुरा, किशन ओड़, दुर्गेश ओड आदि उपस्थित रहे।
अस्थियां के विसर्जन के इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या, चित्तौड़गढ़ महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुनील ढीलीवाल, महंत विनोद यति, वरिष्ठ नागरिक मंच के बसंतीलाल जैन, महामंत्री राधेश्याम आमेरिया, इनरव्हील क्लब अध्यक्ष ऋतु भोजवानी, बालाजी व्यायामशाला संरक्षक विष्णु शर्मा, संचालक पहलवान कमलेश गुर्जर, डॉ. सुशीला लड्ढा, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष नवीन वर्डिया, रमेश ईनाणी, पूर्व विभाग संयोजक महेश रावत, आबकारी विभाग के पूर्व हेड इंचार्ज भंवरसिंह, राजवीरसिंह जाड़ावत, पार्षद अनिल ईनाणी, अनुराग जिन्दल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महेश ईनाणी, राजेश ईनाणी, हरिश ईनाणी, सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन पिछोलिया, पहलवान राकेश सोनी, मातेश्वरी गो कृपा के पुष्कर नराणीया आदि भामाशाहों, समाजसेवियों, पुलिस एवं जिला प्रशासन, मीडिया कर्मियों के सहयोग पर शिवसेना जिला प्रमुख ने आभार व्यक्त किया।