Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता
दौसा। पुलिस थाना लालसोट ने चोरी के आदतन व शातिर मुलजिम को गिरफ्तार किया है, वह लोगों को तांत्रिक विद्या में लेकर घर के आभूषण व नगदी पूजा में रखने के बहाने से लोगों से ठगी करने वाले शातिर चोर को लालसोट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।
लालसोट थाना अधिकारी किशन मीणा में बताया कि क्षेत्र के उपरला पाडा में चतुर्भुज नाथ जी के मन्दिर से छत्र, मुकुट, पायजेब चोरी के मुलजिम की तलाश में टीम का गठन किया गया। कस्बा लालसोट में आसपास सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये एवं तकनीकी सहायता से सीताराम योगी पुत्र मोतीलाल जाति योगी उम्र 45 साल निवासी तलाबगांव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 चांदी के छत्र व 2 पायजेब जप्त किये है।
पुलिस पूछताछ में मुल्जिम ने बताया कि वर्ष 2002 से लगातार मन्दिर से चोरी व लोगों को तांत्रिक विद्या में लेकर घर के आभूषण व नगदी पूजा में रखने के बहाने से लोगों से ठगी व चोरी करने का आदतन अपराधी है, जो दौसा जिले के आसपास जिलों में भी ऐसी घटना को अंजाम देता है। जिसके खिलाफ दर्जन से अधिक प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। मुलजिम से अन्य माल की बरामदगी हेतु दिनांक 05-04-2025 से 06-04-2025 तक पीसी रिमाण्ड पर चल रहा है।
