ट्रक से 23 टन से अधिक अवैद्ध खेर की लकड़ी जब्त दो आरोपी गिरफतार

Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार 
चित्तौड़गढ़। जिले की सदर निम्बाहेडा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में नाकाबन्दी के दौरान एक ट्रक में अवैध रूप से परिवहन किया जा रही 23 टन से अधिक खेर की लकड़ी जब्त कर दो आरोपियों को गिरफतार किया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही के तहत एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी संजय शर्मा पु.नि के निर्देश पर एएसआई कैलाश चन्द्र व पुलिस जाप्ता हैड कानि. पुष्पराजसिंह, कानि. जगदीश, दयाराम, अमित, धर्मचन्द, जीवनलाल व सुरेश द्वारा रानीखेड़ा चोराये पर नाकाबन्दी के दौरान एक लिलेण्ड ट्रक में भरी अवैध खैर की गिली लकडी व छिली हुई लकडी के गटटे कुल वजन 23 टन 820 किलोग्रा एंव खैर की गिली लडकी के परिवहन मे प्रयुक्त वाहन लिलेण्ड ट्रक को जब्त किया गया। मौके से ट्रक चालक एमपी के मंदसौर जिले के दलौदा थानांतर्गत नई फतेह गढ़ निवासी 41 वर्षीय जाकीर खान पुत्र बशीर खान व खलासी एमपी के मंदसौर जिले के तोड़ा गुदरी थाना सिटी कोतवाली मन्दसौर निवासी 38 वर्षीय मुबारीक बेग पुत्र ईशाक बेग को गिरफतार किया गया।