अम्बेडकर जयंती पर होगा प्रतिभा सम्मान

 

चित्तौड़गढ़। भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के जन्मोत्सव को लेकर अजा जजा वर्ग से जुड़े कक्षा 8, 10, 12 के 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सभी बालक, बालिकाओं को डॉ. बीआर अम्बेडकर महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
संयोजक सुरेश खोईवाल, हंसराज सालवी, रणजीत लोठ, पप्सा टांक, कमल मीणा, प्रो. निर्मल देसाई, दिनेश सालवी, रविन्द्र बैरवा, गोपाल भील आकोदिया, किशनलाल सालवी, कालूराम बैरवा, रतनलाल सालवी, हीरालाल भील नलदा, नारायणलाल खटीक, प्रकाश खटीक, महेन्द्र खींची, कैलाश खींची ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि इस बार होने वाले आयोजनों में 10 अप्रेल को सालवी महासभा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर, 11 अप्रेल को मूर्ति अनावरण, संगोष्ठी, क्वीज प्रतियोगिता एवं प्रतिभा सम्मान समारोह जैसे कई आयोजन होंगे। कार्यक्रमों को लेकर कमेटिया गठित की गई। प्रतिभा सम्मान हेतु पात्र बालक बालिकाओं को संयोजक गणेशलाल खटीक, दिनेश सालवी, रविन्द्र बैरवा, कमल मीणा, अरूण धोबी से सम्पर्क कर पूर्व पंजीयन कराना होगा।