अवैध हथियार सप्लायर ताहिल मेव गिरफ्तार

अवैध हथियार सप्लायर ताहिल मेव गिरफ्तार
एक माह पहले दो दोनाली बंदूक उपलब्ध कराई थी

Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। एक माह पूर्व निम्बाहेड़ा कस्बे से दो दोनाली बंदूक के साथ पकड़ाए आरोपी को बंदूके सप्लाई करने वाले वांछित अपराधी ताहिल मेव को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़  सुधीर जोशी ने बताया कि गत 04 मार्च को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस द्वारा करथाना में रेलवे ट्रैक पुलिया के पार मेवातियों की झोपड़ियों की तरफ सार्वजनिक रास्ते पर एक युवक शाहिद मेव पुत्र मोहम्मद शरीफ मेव उम्र 25 साल निवासी मेवातियों की झोपड़ियां, थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा, जिला चित्तौड़गढ़ के कब्जे से दो दोनाल टोपीदार बन्दूकें जब्त की थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी शाहिद मेव ने उक्त बंदूके ताहिल मेव पुत्र मोहम्मद सईद मेव उर्फ छोटा बाबू खां उम्र 30 साल निवासी पुरानी ईदगाह मस्जिद के पास, कैंची चौराया निम्बाहेडा से लेना बताया।
मामले में वांछित आरोपी ताहिल मेव पुत्र मोहम्मद सईद मेव उर्फ छोटा बाबू खां की तलाश कर सोमवार को गिरफ्तार किया जाकर अवैध हथियार खरीद फरोख्त के संबंध में पुछताछ जारी है।

Recent Posts