10अप्रैल से शुरू होगा पांच दिवसीय बिजासनी माता का मेला

 

राजनेताओं को मेले में आने का दिया निमंत्रण

Voice of pratapgarh news ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता

दौसा। उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत किशोरपुरा स्थित बिजासनी माता खुर्रा का हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मैला 10 अप्रैल से 14 अप्रैल तक आयोजित हो रहा है, इसको लेकर मेला समिति ने सारे प्रबंध कर लिए हैं।
सरपंच हरिओम खुर्रा ने बताया कि ऐतिहासिक मेले में पुरुष कुश्ती, घुड़दोड,सांस्कृतिक प्रतियोगिता,नाल उठाई आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं यात्री एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए पर्याप्त छाया, पानी,रेटक- झूले, चकरी की भी व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता में 101 रुपए से ₹11000 तक की प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

समिति के सदस्यों द्वारा रविवार को AICC महासचिव एवं टोक विधायक सचिन पायलट, सांसद मुरारी लाल मीणा दौसा के निवास पर जाकर माता के मेले में आने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर हरिओम सरपंच, अंबालाल,नानगराम, सीताराम खटीक, राम खिलाड़ी मीणा, सुमन मीणा खुर्रा, जगनलाल मीना, बाबू गुर्जर, बनवारी शर्मा, निरंजन शर्मा, कुंजी लाल डिलर, गोविंद शर्मा डूंगरपुर, राजेश्वरी खुर्रा, रवि राजनेता मोजुद रहे।

Recent Posts