लालसोट विधायक ने जल जीवन मिशन योजना को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में की सहभागिता
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने पेयजल व्यवस्थाओं की समीक्षा की
Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता
दौसा। लालसोट विधायक रामबिलास डूंगरपुर ने मंगलवार को दौसा जिला कलेक्ट्रेट में जल जीवन मिशन योजना को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में सहभागिता की।इस दौरान क्षेत्र की जलापूर्ति व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई एवं गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्य योजनाओं पर गहन चर्चा की गई। साथ ही, उपस्थित अधिकारियों को गर्मियों में सभी क्षेत्रों में पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने जिले में चल रही पेयजल परियोजनाओं की विधानसभावार समीक्षा करते हुए कहा कि दीर्घकालीन परियोजनाओं के साथ पेयजल की वर्तमान जरूरतें पूरी करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दें। उन्होंने गर्मी के मौसम को मद्देनजर रखते हुए स्वीकृत हैंडपम्प और ट्यूबवैल के कार्य त्वरित गति से कराते हुए इस माह के अन्त तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ड्रिल होने के तुरंत बाद बिजली कनेक्शन कराकर पानी की सप्लाई चालू कराएं। उन्होंने हैंडपम्प और ट्यूबवैल की खुदाई योजना में तय गहराई तक पूरी करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को टैंकर से पेयजल सप्लाई की नियमित एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता रमेश चंद्र मीणा ने बताया कि राज्य सरकार ने इस वर्ष बजट में बांदीकुई के लिए 72.08 करोड़ एवं बसवा के लिए 30.46 करोड़ रुपए की पेयजल परियोजना घोषित की है, जिनके प्रस्ताव बनाकर भिजवा दिए गए हैं।
बैठक में जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार, सिकराय विधायक विक्रम बंसीवाल, लालसोट विधायक रामविलास मीणा, महवा विधायक राजेन्द्र मीणा, दौसा विधायक दीनदयाल बैरवा, पूर्व विधायक शंकरलाल शर्मा, जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल शर्मा, उप वन संरक्षक अजित ऊंचोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामस्वरूप चौहान सहित जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
