Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़।श्री महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2025 के शृंखलाबद्ध आयोजनों के सिलसिले में 9 अप्रैल को नवकार मंत्र जाप , विचार गोष्ठी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा । महावीर जैन मंडल चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष राजेंद्र दोषी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 9 अप्रैल बुधवार को प्रातः 8 बजे से विश्व नवकार महामंत्र दिवस के उपलक्ष में महावीर मंडल तथा जीतो द्वारा संयुक्त रूप से सामूहिक नवकार मंत्र जाप का आयोजन विद्यासागर मांगलिक धाम में रखा गया है। यह विशिष्ट आयोजन देश ही नहीं दुनिया भर में इसी दिन और इसी समय आयोजित होगा।
मंडल के महासचिव सोहनलाल पोखरना के अनुसार बुधवार को ही सायंकाल 7 बजे से मांगलिक धाम में विचार गोष्ठी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होगा। मंडल के कोषाध्यक्ष नवीन पटवारी ने बताया कि विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में मुंबई निवासी जैन दर्शन के प्रख्यात विद्वान डॉ.विपिन दोशी अपने विचार रखेंगे। विचार गोष्ठी के संयोजक डॉ.ए. एल. जैन के अनुसार डॉ विपिन दोशी ने हजारों विद्यार्थियों को जैन दर्शन से परिचित कराया है।
प्रतिभा सम्मान समारोह के संयोजक प्रो.सी एम रांका ने बताया कि विचार गोष्ठी के पश्चात चित्तौड़गढ़ शहर की 37 जैन प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इन प्रतिभाओं ने विविध क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपना और समाज का नाम रोशन किया है ।
फल वितरण
महावीर जैन कल्याण महोत्सव के तहत श्री सांवलियाजी चिकित्सालय में रोगियों को फलों का वितरण किया गया। इस मौके पर मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र जोशी, महासचिव सोहनलाल पोखरना, कोषाध्यक्ष नवीन पटवारी, रोशन लोढ़ा, ललित बोरा, प्रवीण जैन ,अभय बोहरा, विजय कराड, महिला मंडल की अध्यक्ष कल्पना मेहता, रजनी रांका, दिलखुश खेरोदिया सहित समाज के अनेक प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
