सर्वधर्म सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन आखा तीज पर सांवलियाजी मंडफिया में

Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार 

चितौड़गढ़। सांवलिया जी मंडफिया आगामी अक्षय तृतीया के उपलक्ष में 30 अप्रैल बुधवार को श्री सांवलिया सेठ की पावन धरा मण्डफिया सर्वधर्म-सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होगा।
शुभ विवाह सम्मेलन समिति, चित्तौड़गढ़ की ओर से आगामी 30 अप्रैल, बुधवार को होने वाले सर्व-धर्म सर्व-समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए पंजीयन किए जा रहे हैं। अभी तक विभिन्न समाजों के कई जोड़े तय हो चुके हैं। समिति अध्यक्षा प्रिया कुमावत ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन से समाज के सभी वर्गों में अमीर-गरीब, ऊँच-नीच आदि भेदभाव खत्म कर समानता की भावना उत्पन्न होती है। सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन से न केवल स्वयं का धन बचता है अपितु देश की संपदा के साथ व्यर्थ श्रम और बहुत सी परेशानियों से भी छुटकारा मिल जाता है तथा समय के बर्बादी, दान – दहेज, बाहरी दिखावा व फिजूल खर्ची जैसी कुरीतियों से समाज को मुक्ति मिल सकती है और व्यक्ति कर्जदार होने से बच जाता है तथा बाल विवाह रोकथाम एवं सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचने में भी सामूहिक विवाह सम्मेलन सहायक है।
उक्त विवाह सम्मेलन में पाणिग्रहण, विवाह संस्कार वर वधु दोनों पक्ष से आमंत्रित व्यक्तियों को भोजन तथा नव दम्पतियों को घरेलू उपयोग की वस्तुएं- अलमारी, पलंग, रजाई, गद्दा, तकिया, प्रेशर कुकर, पानी का कैंपर, केस रोल, ट्रेवलिंग बैग, स्टील की कोठी, किचन के सारे सामान चरु, घड़ा, परात, थाली, लोटा, धामा, चाय तपेली, कप, कटोरीयां, गिलास, प्लेट भगोना, चम्मच, खुरपा, कढ़ाई, चकला, बेलन, जग, आदि तथा दुल्हन के श्रृंगार के सारे सामान श्रृंगार बॉक्स और बाथरूम के सारे सामान ऐसे 51 आइटम से ज्यादा दिए जाएंगे। विवाह हेतु पंजीयन 25 अप्रेल तक किये जाएंगे।
शुभ विवाह सम्मेलन की अध्यक्षा प्रिया कुमावत, कानूनी सलाहकार एडवोकेट योगेश शर्मा, संयोजक सुनील गाडरी, मुख्य प्रबंधक अजय झंवर, व्यस्थापक नटवर सिंह शक्तावत नटू बन्ना, मीडिया प्रभारी जनकदास बैरागी, पंडित पुरषोत्तम शर्मा, नेपाल सिंह आंजना, भगवती लाल गुर्जर, सोहन लाल सेन, किशोर सोनी, भेरुदान चारण आदि पदाधिकारियों व सदस्यों ने सभी समाज एवं वर्गों से विवाह योग्य युवक – यूवतियों का अधिकाधिक पंजीयन करवाने की अपील की गई।