ऐलोटमेंट खारिज करवाने की मांग को लेकर विधायक आक्या व अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार 

चित्तौड़गढ़। शहर के वार्ड नंबर 56 शिव शक्ति नगर भोई खैडा के निवासियो ने पार्षद बाल किशन भोई पार्षद रेशमा कहार के नेतृत्व मे विधायक चंद्रभान सिंह आक्या वे अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गोतम को ज्ञापन सौंपाकर बताया की वर्ष 2006 से हम लोगो इस बस्ती मे निवास कर रहे है 18 वर्षो से हम लोग यहा निवास कर रहे है और पक्के मकान निर्माण हो रखे है ओर 2022 मे विभिन्न विभागो रजिस्ट्रार कार्यालय मुख बाधिर विद्यालय संस्कृत विद्यालय कमजोर बालीका छात्रावास वे अन्य विभाग सहित पांच विभागो को जमीन का आवंटन कर दिया गया है जो की 18 वर्षो से लोग यहा अपना पक्का मकान बनाकर रे रहे है इस हंडमाला कच्ची बस्ती मे सभी निर्धन परिवार रहते है जो की मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते है एवं वो लोग यहा निवास करते है पुर्व मे इसी जमीन पर ही नगर परिषद चितौडगड द्वारा लोगो को मकानो के पट्टे दे रखे है गांव के दोनो ओर बेडच व गम्भीरी नंदिया है ओर इन बस्ती के लोगो के पास इस जमीन के अतिरिक्त अपन आवास हेतु कही पर भी कोई जमीन नही है इस लिए विभिन्न विभागो को ऐलोटमेंट की गई जमीन को खारिज कर पुनः आबादी आबादी मे दर्ज करवाने की मांग की गई विधायक चन्द्रभाॅन सिंह आक्या ने हर सम्भव मदद करने का आश्वासन लोगो को दिया। इस मौके पर पार्षद बाल किशन भोई पार्षद रेशमा कहार रतन लाल भोई गणेश भोई करण भोई भेरू भोई भेरू भोई भेरू हरिजन कन्हैयालाल भोई भागीरथ भोई बाबू लाल कहार सुनिता सहित बडी संख्या मे वरिष्ठजन युवा माताऐ बहने आदी उपस्थित रहे।