णमोकार महामंत्र दिवस पर जैन नसिया लालसोट में हुए कार्यक्रम

 

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता

दौसा।जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन जीतो के तत्वावधान में वैश्विक स्तर पर आयोजित स्थानीय जैन समाज द्वारा विश्व कल्याण के लिए विश्व णमोकार महामंत्र दिवस का आज दिनांक प्रातः 8:01 से 9:36 तक जैन नसियाॅ में आयोजित किया गया इस अवसर पर जैन युवा संघ अध्यक्ष सुमित बडजात्या , महामंत्री सिद्धार्थ बडजात्या व विमला कासलीवाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की अजीत बडजात्या व मगन अग्रवाल के द्वारा णमोकार महामंत्र के बारे व्याख्या की व बताया की महावीर स्वामी ने संसार को विनाश से बचने तथा कल्याण का मार्ग बताते हुए जिन्होंने सत्य ,अहिंसा, अनेकानंत सहिष्णुता और सर्वोदय का संदेश दिया । णमोकार मंत्र किसी व्यक्ति की पूजा नहीं किंतु व्यक्तित्व की पूजा है इसके बाद णमोकार महामंत्र का जाप किया गया अंत में नमोकार महामंत्र की आरती की गई इस दौरान समाज के सुरेंद्र बडजात्या, कमलेश श्रीमाल, समुद्र बडजात्या, पीयूष कासलीवाल ,राजेश वेद , पूर्व जैन युवा संघ अध्यक्ष अभिनव बैनाडा, गीता गंगवाल,उषा बैनाडा ,मीना बडजात्या, मधु श्रीमाल ,नीरू पाटनी, अल्का बैनाड़ा, मंजू छावड़ा,कांता अग्रवाल, हेमलता बडजात्या, एक्सप्लोर स्कूल के बच्चे सहित समाज के महिला पुरुष उपस्थित रहे।