सीकर जिले में पदस्थापित कानि. रोड़वेज बस में अफीम ले जा रहा था
Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। जिले की गंगरार थाना पुलिस ने टोल नाका पर नाकाबंदी के दौरान रोड़वेज बस में अवैध अफीम ले जाते सीकर जिले के एक पुलिस कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया है। आरोपी कानि. के कब्जे से 520 ग्राम अवैध अफीम जब्ती के मामले में गंगरार थाने पर एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह के निर्देशन एवं डीएसपी गंगरार प्रभुलाल कुमावत के पर्यवेक्षण में थाने के पुलिस जाप्ता एएसआई कालुराम, कानि. शोपत, रामहंस, पृथ्वीराज व मनीराम द्वारा टोल नाका के पास हाईवे पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। नाकाबंदी में लगे एएसआई कालुराम ने थानाधिकारी दुर्गाप्रसाद दाधिच पु.नि. को बताया कि टोल नाका गंगरार पर नाकाबंदी के दोरान एक रोडवेज बस को रूकवाया जिसमे एक पुरूष के पास कोई अवैध मादक पदार्थ होने की सम्भावना है। इस पर थानाधिकारी दुर्गा प्रसाद दाधीच पुनि व पुलिस जाप्ता एएसआई शिवलाल, हैड कानि. युवराजसिह व महिला कानि सुशीला के साथ हाईवे टोल नाका गंगरार पहुंचे। जहाँ संदिग्ध प्रतीत हो रहे आरोपी सीकर जिले के दोद थानांतर्गत फतेहपुरा निवासी 25 वर्षीय राकेश जाट पुत्र केशरदेव रणवा जाट के कब्जेशुदा बैग की तलाशी पर बैग में रखी पारदर्शी प्लास्टिक की थैली से कुल 520 ग्राम अवैध अफीम बरामद की। आरोपी के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर वह सीकर जिले में सदर सीकर थाने पर पदस्थापित कानिस्टेबल निकला। अवैध अफीम जब्त कर आरोपी कॉन्स्टेबल राकेश जाट को गिरफ्तार कर गंगरार थाने पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।
