साहू सेवा सदन पर साहू समाज बंधुओ की बैठक हुई आयोजित

 

मां कर्माबाई जयंती 23 अप्रैल को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता

दौसा।उपखंड के प्रसिद्ध पंचेश्वर महादेव मायला कुआं रोड स्थित साहू सेवा सदन प्रांगण में शुक्रवार को साहू समाज लालसोट की मिटिंग वर्तमान अध्यक्ष कमलेश तोनगरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मिटिंग में साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मा बाई जयंती महोत्सव मनाने पर चर्चा की गई जिसमें सम्मति से 23 अप्रेल बुधवार को मनाने का निर्णय लिया गया जिसमें माँ कर्मा बाई की शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी।
साहू समाज अध्यक्ष कमलेश तोनगरिया, किशन कंडोला, गिर्राज गोबरया, रामचंद्र साहू ने बताया कि माँ कर्मा बाई जयंती के दिन साहू समाज के प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। आस-पास के जिलो के प्रतिष्ठित व्यक्तिओं को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। समाज की महिलाओं को चुनरी की साड़ी व पुरुषों को सफेद कुर्ता पायजामा ड्रेस कोड निश्चित किए गए। यह आयोजन सभी समाज बंधुओं के सह‌योग द्वारा किया जायेगा। सभी समाज बंधुओं द्वारा पूर्व की भाँति सहयोग करने की अपील की गई।