विहिप मातृशक्ति दुर्गावाहिनी ने हनुमान जन्मोत्सव पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार 

चित्तौड़गढ़। हिंदू सनातन धर्म के आराध्य , एकता के प्रतीक मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु राम के भक्त प्रभु श्री हनुमानजी के जन्मोत्सव के पावन उपलक्षय पर विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । हनुमान मंदिर विकास समिति के तत्वाधान में सेती नगर में स्थित हनुमान जी मंदिर से शोभायात्रा चमत्कारी सांवरिया सेठ से नगर के विभिन्न मार्गो से गुजरी जिसमें दुर्गा वाहिनी के द्वारा पुष्प वर्षा कर प्रभु श्रीराम के नारे लगाते हुए भव्य स्वागत किया । कार्यक्रम दुर्गा वाहिनी क्षेत्रीय संयोजिका का लता पंड्या के सानिध्य में सम्पन्न हुआ , जिसमें मातृशक्ति जिला संयोजिका शिवानी साहू , सह संयोजिका निर्मला शर्मा , दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका दीपिका छीपा , सह संयोजिका ममता शर्मा सहित नीता शर्मा ,प्रतिभा भारद्वाज , अर्चना प्रसाद , संतोष पंड्या , शक्ति साधना केंद्र प्रमुख पूरवा साहू , बाल संस्कार केंद्र प्रमुख आरुषि पंड्या , समाजसेवी संजय सिंह सिसोदिया , अशोक शर्मा , मनीष जैन , हर्षद तुलसिया इत्यादि कई सामाजिक जन उपस्थित रहे व राम और सीता का रूप धारण कर हृदयांशी व मान्या पंड्या ने शोभायात्रा ने हिस्सा लिया ।