Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार
छप्पन भोग की झांकी,हवन के साथ श्रद्धा भाव से की पूजा अर्चना
दौसा । उपखंड मुख्यालय पर चैत्र पूर्णिमा शनिवार हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर हनुमान महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस खास दिन पर अलग-अलग मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। शहर के प्रसिद्ध घाटे वाले बलाजी, बड वाले बालाजी, कृपा सागर हनुमान मंदिर, तहसील वाले बालाजी मंदिर, आस्था धाम बिनोरी मंदिरों पर भक्तों की सुबह तड़के से ही भीड़ देखी गई। भक्तों ने बड़ी श्रद्धा भावना के साथ हनुमान जी की पूजा अर्चना एवं पाठ किए और आशीर्वाद लिया।
बिनोरी बालाजी महंत सीताराम शर्मा ने बताया कि आज के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था। हनुमान जी को कलयुग के प्रमुख देवताओं में से एक माना जाता है। इस दिन बड़ी संख्या में हनुमान भक्त हनुमान मंदिरों में पहुंचे एवं बड़ी श्रद्धा के साथ हनुमानजी की पूजा अर्चना की। कुछ लोग व्रत भी करते हैं।
इस दिन भगवान हनुमानजी के मंदिरों में सिंदूरी चोला चढ़ाया गया। चोले के ऊपर चांदी के वर्क चढ़ाने की परंपरा रहती है एवं हनुमान जी के प्रिय प्रसाद चने एवं गुड़ एवं बुंदी के लड्डू का भोग लगाया गया। छप्पन भोग की झांकी, हवन, भण्डारा,हनुमान पाठ के साथ साथ श्रद्धालुओ ने राम नाम की माला भी जपी।
