1100 कलशों के साथ खलकाई माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा

लालसोट विधायक रामबिलास मीना ने किया कलश यात्रा का स्वागत

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा

उपखंड के राहुवास तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोब लाहड़ीकाबास में लाल पत्थर से नवनिर्मित खलकाई माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर रविवार को पुराना खेड़ा ढोलावास से खलकाई माता मंदिर तक 1100 मंगल कलश यात्रा निकाली गई। विधि-विधान से पूजा अर्चना के साथ रवाना हुई कलश यात्रा में महिलाओं के सिर पर सुशोभित कलश रंग बिरंगी पोशाकों में अति सुन्दर और मनमोहक दृश्य देखने को मिला। माता जी की भक्ताई करते हुए भक्ति गीतों से माता को प्रसन्न कर रहे थे । आगे आगे ध्वजावाहक उसके पीछे पीछे लम्बी श्रृंखला में महिला कलश धरे सिर पर मंगल गीत गाती नाचती चल रही थी। खलकाई माता मंदिर पहुंचने पर लालसोट विधायक रामबिलास डूंगरपुर ने कलश यात्रा का स्वागत किया और मंगल आरती की ।
प्रभारी मोतीलाल शाहजहांनपुरा ने बताया कि प्रधान कुण्ड की बोली रामकरण मीना ठेकेदार शाहजहांनपुरा को मिली वहीं प्रधान कलश हनुमान मीणा विमलपुरा कोटखावदा के छुटी। ध्वज के लिए पूर्व सरपंच कोलीवाड़ा कैलाश प्रसाद मीना को मिली। इसी तरह अलग अलग कुंड के लिए कमेटी ने अलग मापदंडों के अनुसार बोली लगाई गई जिसमें लोहड़ी राम साजानपुरा, रामनिवास मीणा रामपुरा, अड़तराम पटेल रामपुरा, रंगलाल मीना पालुंदा, रामकरण मीणा पातलवास, रामनाथ ढोलावास ,भोमा पटेल कोलीवाड़ा ,रामबिलास शाहजहांनपुरा ,रामकिशोर शाहजहांनपुरा ,श्रीनारायण मीणा ढोलावास को 11 कुण्डीय हवन यज्ञ के लिए यजमान चुने गए।
सभी महिलाओं ने 11 कुण्डीय यज्ञ स्थल पर परिक्रमा कर माता से मन्नते मांगी।
इस अवसर पर विधायक ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के जन सहयोग से यह माता मंदिर बनकर तैयार हुआ है। उसके लिए आप सभी सहयोग करने वाले सभी भामाशाहों और माता बहिनों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया । मन्दिर निर्माण कमेटी के  नारायण मीणा जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य रामबिलास शाहजहांनपुरा ने बताया कि सोमवार से विधिवत रूप से 11 कुण्डीय यज्ञ में यजमान जोड़ों के साथ विराजमान होकर आहुतियां प्रारंभ करेंगे कार्यक्रम एवं यज्ञ का समापन 21 अप्रैल को पूर्णाहुति के साथ प्रसादी वितरण के बाद सम्पन्न होगा।