51 मंगल कलशो के साथ निकाली विशाल शोभा यात्रा

 

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा

दौसा ।उपखंड लालसोट के तलाव गाँव में सरस्वती माँ प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 51 मंगल कलशो के साथ शोभायात्रा निकाली गई। कलश यात्रा राधा गोविन्द मन्दिर से कृष्ण शास्त्री राजकीय महाविद्यालय महाराजपुरा तलावगाँव परिसर सरस्वती मंदिर पहुंची।
इस अवसर पर प्राचार्य हजारी नारायण बैरवा, प्रधानाचार्य सीताराम बेरवा, पूर्वप्राचार्य जगदीश मीणा, लक्ष्‌मीनारायन शर्मा, सुरेश मीना, दीनदयाल गुप्ता, सांवल राम मीणा, गोविन्द नारायण शर्मा, प्रेमराज मीणा, धनश्याम मीणा, सलीम खां, नरेन्द्र शर्मा, अंजू शर्मा, रसाली मीना, मीनाक्षी योगी, बाबूलाल खींची, मुकेश खींची, प्रभुलाल खीची, मनभरसिह, कार्यक्रम संयोजक हरकेश मटलाना, पूरण, मनीष शर्मा सहित समस्त ग्रामवासी सहित झांपदा थाना अधिकारी मय जाप्ता मौजूद रहे।